IPL 2024: हार्दिक पंड्या 34 रन बनाकर शून्य पर आउट होने वाले रोहित शर्मा के पास पहुंचे, दोनों के बीच जबरदस्‍त घमासान,

IPL 2024: हार्दिक पंड्या 34 रन बनाकर शून्य पर आउट होने वाले रोहित शर्मा के पास पहुंचे, दोनों के बीच जबरदस्‍त घमासान,



सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 03 अप्रैल । हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में लगातार तीसरा मैच हार चुकी है, मगर इस हार के बाद हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा के बीच एक अलग मुकाबला छिड़ गया है।
मुंबई इंडियंस आईपीएल में पहली जीत के लिए बेताब है. हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस शुरुआती तीनों मैच हार चुकी है. राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ घर में भी वो जीत की पटरी पर नहीं लौट पाई. मुंबई को राजस्थान ने 6 विकेट से हराया. इस हार के बाद हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी की जमकर आलोचना हो रही है. उन्‍हें कप्‍तानी से हटाए जाने की भी मांग होने लगी है.
दरअसल पांच बार की चैंपियन मुंबई ने इस सीजन से पहले पंड्या को गुजरात से ट्रेड किया था और उन्‍हें रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान सौंपी थी, जिस वजह से फ्रेंचाइजी को फैंस की काफी नाराजगी का भी सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ अभी तक पंड्या भी फैंस को जीत का तोहफा नहीं पाए हैं. जीत तो दूर वो फॉर्म में भी नजर नहीं आ रहे.

हार्दिक के बल्‍ले से बने सबसे ज्‍यादा रन


गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तो ना तो पंड्या का बल्‍ला चला और ना ही वो गेंद से कमाल दिखा पाए. राजस्‍थान के खिलाफ उन्‍होंने कुछ रन बनाए. उन्‍होंने राजस्‍थान के खिलाफ मुंबई के लिए सबसे ज्‍यादा 34 रन बनाए थे. इस पारी के बाद वो रोहित शर्मा के करीब पहुंच गए. अब रोहित और पंड्या के बीच एक अलग ही घमासान मचा हुआ है.

रोहित शर्मा Vs हार्दिक पंड्या


मुंबई के पूर्व कप्‍तान रोहित ने शुरुआती दो मैचों में कुल 69 रन बनाए थे और वो इस सीजन सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों क‍ी लिस्‍ट में 27वें नंबर पर हैं. तीसरे मैच में वो जीरो पर आउट हो गए थे. वहीं पंड्या ने तीसरे मैच में 34 रन बनाए. अब उनके भी तीन मैचों में 69 रन हो गए हैं और वो इस लिस्‍ट में रोहित के बाद 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित का स्‍ट्राइक रेट पंड्या से बेहतर है. रोहित इस लिस्‍ट में तिलक वर्मा और टिम डेविड के बाद मुंबई के तीसरे बल्‍लेबाज हैं. रोहित और पंड्या के बीच अब इस लिस्‍ट में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची हुई है.