T20 World Cup: भारत में इस समय दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेली जा रही है। अबतक कुल 59 मुकाबलों का खेल हो चुका है। कोलकाता नाईट राइडर्स इस समय शीर्ष पर मौजूद है। बता दें कि इसके बाद तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ा टूर्नामेंट आ रहा है।
अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) की शुरुआत होने वाली है। हालांकि उससे पूर्व एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया। इस खबर ने फैंस के चेहरे मायूस कर दिए हैं।
इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
बीते दिन क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। दरअसल खबरें ऐसी आई कि इंग्लैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं। ये और कोई नहीं बल्कि इस सदी के बेहतरीन तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। ये 42 वर्षीय क्रिकेटर अब से कुछ ही महीनों बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे। दरअसल टीम के रेड बॉल क्रिकेट कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इसको लेकर उनसे बात की। इसके बाद उन्हें इसकी जानकारी दी।
इंग्लिश क्रिकेटर ने खुद की पुष्टि
इंग्लैंड के रेड बॉल क्रिकेट कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भविष्य की योजनाओं को लेकर टीम के सबसे सीनियर प्लेयर और स्विंग गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) से बात की। पूर्व कीवी बल्लेबाज ने उनसे कहा कि टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर विचार कर रही है।
ऐसे में उनको भविष्य में टीम में मौका नहीं दिया जाएगा। खुद एंडरसन ने इसपर विचार किया। अब इस खिलाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाला टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का आखिर मुकाबला होने वाला है।
कुछ ऐसा रहा है उनका क्रिकेट करियर
साल 2002 में इंग्लैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन (James Anderson) का सफर काफी लंबा रहा है। दाएं हाथ के इस पेसर ने 187 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में उनके नाम 700 विकेट और 1353 रन दर्ज हैं। एकदिवसीय में उन्होंने 269 विकेट हासिल करने के अलावा 273 रन बनाए हैं। टी20 में उन्होंने 18 विकेट लिए हैं। वह सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। पूरा क्रिकेट जगत उनकी कमी को काफी महसूस करने वाला है।