अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर भिलाई की संतोषी ने राष्ट्रीय स्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

<em>अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर भिलाई की संतोषी ने राष्ट्रीय स्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल, मुख्यमंत्री ने दी बधाई</em>


भिलाई नगर 12 अगस्त । काशीपुर (उत्तराखण्ड) में 8 से 13 अगस्त तक चल रही 49वी पुरुष एवं 41वी महिला सीनियर राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन पुनः छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ़्टिंग टीम की महिला खिलाड़ी संतोषी माँझी (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, शहीद गुंडाधुर व राजीव पांडेय अवॉर्डी) ने 63 किलो वर्ग में स्क्वॉट 195 किलो, बेंचप्रेस 87.5 किलो तथा डेडलिफ़्ट में 177.5 किलो (कुल टोटल 460 किलो) लिफ़्ट कर रजत पदक जीतने में सफलता पाई है । इस प्रकार छत्तीसगढ़ को दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक दिला कर ममता रजक और संतोषी माँझी ने यह साबित कर दिया है आज भी छत्तीसगढ़ की बेटियाँ सबसे आगे है ।
ज्ञात हो कि वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दुर्ग में कार्यरत पॉवर जिम, भिलाई की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संतोषी माँझी ने सीनियर राष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक व अंतर राज्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य को यह शानदार उपलब्धि दिलाई है । उल्लेखनीय है कि संतोषी माँझी ने गत वर्ष 2022 में आँकलेंड (न्यूजीलैंड) में सम्पन्न कॉमनवेल्थ अंतरराष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य व भारत देश का नाम रोशन किया है । उल्लेखनीय है कि 42 वर्ष की उम्र को पार कर दो बच्चों की माँ संतोषी माँझी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को स्वर्ण पदक दिलाने वाली भारत की स्ट्रॉंग विमन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई संदेश भेजा है, साथ ही खेल विभाग (छत्तीसगढ़ शासन), भिलाई इस्पात संयंत्र एवं छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारियो, समस्त पॉवर लिफ़्टरों व खेल प्रेमियों ने बधाई व शुभकामनाएँ दी है ।