अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर कृष्णा साहू का चयन भारतीय टीम में, कोच एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी जूली की मिली जिम्मेदारी

अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर कृष्णा साहू का चयन भारतीय टीम में, कोच एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी जूली की मिली जिम्मेदारी


अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर कृष्णा साहू का चयन भारतीय टीम में, कोच एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी जूली की मिली जिम्मेदारी

भिलाई नगर 17 जून । छत्तीसगढ़ एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर अंतरराष्ट्रीय निर्णायक विक्रम अवार्ड, शहीद गुंडाधुर एवं वीर हनुमान अवार्ड प्राप्त  कृष्णा साहू का चयन भारतीय टीम के कोच और अंतरराष्ट्रीय रेफ़री जूरी के रूप में भारतीय टीम में किया गया है । यह प्रतियोगिता  17 से 22 जून तक कोयंबत्तूर तमिलनाडु में पॉवर लिफ़्टिंग इंडिया एवं एशियन पॉवर लिफ़्टिंग फ़ेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में तमिलनाडु पॉवर लिफ़्टिंग एसोसिएशन के मर्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।जिसने जापान, इंडोनेशिया कजाकिस्तान उज्बेकिस्तान तुर्कमेनिस्तान हॉन्ग कोंग ईरान अफगानिस्तान श्रीलंका भारत सहित 13 देश के  350 महिला/पुरुष  सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर खिलाड़ियों और ऑफिशियल के भाग लेने की पुष्टि हुए है । 

कोयंबटूर एयरपोर्ट पर विदेशी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कृष्णा साहू 

उल्लेखनीय है कि  कृष्णा साहू अभी तक 29 अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व किया है । जिसमें खिलाड़ी के रूप में 15 बार तथा कोच व निर्णायक जूरी के रूप में 14 बार भाग ले चुके है । इसी आधार पर उन्हें मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ शासन द्वार तीन राज्य खेल पुरस्कार प्रदान किया गया है तथा भिलाई स्टील प्लांट ने सम्मानित किया है । 

 मुख्य मंत्री  भूपेश बघेल ने शुभकामनाएँ दी है साथ ही  छत्तीसगढ़ पॉवर संघ के अध्यक्ष बीएल चंदवानी (ईडी बीएसपी) छत्तीसगढ़ अलिम्पिक संघ , छत्तीसगढ़ खेल विभाग , भिलाई इस्पात संयंत्र खेल विभाग सहित समस्त पॉवर लिफ़्टिंग संघ के पदाधिकारियों खिलाड़ियों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी है ।