भिलाई नगर 19 जुलाई। अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का कार्यक्रम “गॉड्स पावर मेरे पास” बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड सेक्टर 7 में दिनांक 22 जुलाई शनिवार को संध्या 6:30 बजे से रहेगा।
इस कार्यक्रम में बढ़ते रजिस्ट्रेशन को देखते हुए सभा स्थल डोम के निर्माण क्षेत्र को बढ़ाया जा रहा है। जिससे भिलाई दुर्ग क्षेत्र वासी इस कार्यक्रम का सुविधापूर्वक बैठ कर लाभ प्राप्त कर सके।
साथ ही जो ऑनलाइन बीके भिलाई डॉट इन(bkbhilai.in)वेबसाइट के माध्यम से निशुल्क रजिस्ट्रेशन नही कर पा रहे है। वे भिलाई सेक्टर 7 ,सड़क 2 स्थित मुख्य सेवाकेंद्र राजयोग भवन से आफलाइन निशुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर तुरंत एंट्री पास प्राप्त कर सकते है।