सीजी न्यूज ऑनलाइन 26 अप्रैल । 12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी बहुत जल्द एक दमदार थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसे ‘पठान’, ‘वॉर’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्में बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद प्रोड्यूस करेंगे. उनकी नई फिल्म का नाम ‘व्हाइट’ है जिसमें वो आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का रोल प्ले करेंगे.
फिल्मों से ब्रेक ले चुके एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपने फैंस को एक बेहतरीन न्यूज दी है. ’12वीं फेल’, ‘साबरमती रिपोर्ट’, ‘सेक्टर 36’ जैसी सुपरहिट्स देने के बाद, वो ‘पठान’, ‘वॉर’ और ‘फाइटर’ जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ कोलैब कर रहे हैं. उनकी नई फिल्म ‘व्हाइट’, जिसे वो प्रोड्यूसर महावीर जैन के साथ बना रहे हैं बहुत जल्द शुरू होने वाली है.
सिद्धार्थ आनंद के साथ कोलैब को तैयार विक्रांत मैसी
फिल्म में विक्रांत मैसी आध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर का किरदार प्ले करेंगे. ये एक थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसे एक ऐड फिल्म के डायरेक्टर मोंटू बस्सी डायरेक्ट करेंगे. ‘व्हाइट’ की कहानी कोलम्बिया में हुए सिविल वॉर पर आधारित है जिसे सुलझाने में श्री श्री रवि शंकर ने बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले किया था. वो करीब 52 साल लंबा संघर्ष था जिसने देश को दशकों तक जख्मी कर दिया था. फिल्म के मेकर्स फिलहाल कोलम्बिया में इसके प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं.
कहा जा रहा है कि फिल्म का शूट इसी साल जुलाई में शुरू होगा. विक्रांत ने अपने आप को श्री श्री रविशंकर के रोल में ढ़ालने के लिए भी काफी मेहनत की है. उन्होंने फिल्म की अनाउंसमेंट से पहले पिछले साल अक्टूबर में आध्यात्म गुरु से मुलाकात भी की थी. विक्रांत की ‘व्हाइट’ एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है जिसे फिल्ममेकर्स हिंदी के अलावा अंग्रेजी और स्पेनिश भाषाओं में भी बनाएंगे.
ब्रेक की अनाउंसमेंट के बाद, इन तीन फिल्मों में नजर आएंगे विक्रांत
विक्रांत मैसी ने 2 दिसंबर 2024 को एक अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने ऐलान किया था कि वो फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं. जिसमें उन्होंने ये भी बताया कि वो साल 2025 में सिर्फ 2 फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’, जिसमें वो शनाया कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. माना जा रहा है कि उनकी फिल्म इसी साल रिलीज होगी.
इसके अलावा ये भी खबर है कि विक्रांत फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ में भी काम करेंगे जिसकी शूटिंग अभी शुरू होनी बाकी है. फिल्म में वो रणवीर सिंह के खिलाफ मेन विलेन का रोल प्ले करेंगे. अब वो सिद्धार्थ आनंद की नई प्रोडक्शन मूवी ‘व्हाइट’ में भी नजर आने वाले हैं. अब ऐसे में माना जा रहा है कि विक्रांत साल 2026 तक अपने फैंस को बड़े पर्दे पर एंटरटेन करते दिखाई दे सकते हैं.