दुर्ग 3 जनवरी । दुर्ग की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप विश्व रैंकिंग 32 ने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित सिलेक्शन ट्रायल में असम की अस्मिता चाचिये को हराकर इंडिया टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप जो कि दुबई में 14 से 19 फरवरी को आयोजित की गई है। जिसके लिए इस सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा आज नोएडा उत्तर प्रदेश के रिस स्पोर्ट्स अरेरा में किया गया था। इस सिलेक्शन ट्रायल में सानिया नेहवाल को भी बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आ पाई । वूमेन सिंगल्स में आकर्षी कश्यप एवं पीवी सिंधु देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
आकर्षी का अगला इंटरनेशनल टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर्स सुपर 1000 जो कुआलालंपुर में 10 जनवरी से शुरू हो रहा है जिसमें पहला मैच चाइनीस ताइपे की खिलाड़ी वेन ची शी से है।