अंतर जिला आटो (एप्पे) वाहन चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 03 एप्पे वाहन जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

अंतर जिला आटो (एप्पे) वाहन चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 03 एप्पे वाहन जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार


भिलाई नगर 19 मई । अंतर जिला आटो (एप्पे) वाहन चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं। आरोपियों के कब्जे से 03 आटो एप्पे वाहन कीमती 08 लाख रूपये जब्त किया गया है। बाजार हाट में खड़ी वाहनों को आरोपी निशाना बनाते थे।
02 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना उतई की संयुक्त कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनन्दन राठौड़ ने बताया कि प्रार्थी विकास कुमार साहू पिता सुरेन्द्र कुमार साहू उम्र 24 साल साकिन नयापारा खोपली रोड़ उतई का इसका आटो एप्पे वाहन क्रं0 सीजी 07 बी.डब्ल्यू 2432 कीमती 2.50 लाख रू0 को गायत्री मंदिर के पास रोहित आटो पाटर्स दुकान के सामने से कोई अज्ञात चोर शाम 16ः30 बजे से 19ः30 बजे के बीच चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध क्रं 125/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय एवं थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। घटना स्थल के आसपास एवं आवागमन के रास्तों में त्रिनयन एप की सहायता से लगे सीसीटीव्ही फूटेज का अवलोकन किया जा रहा था इसी दौरान घटना स्थल के आसपास दो व्यक्ति की उपस्थिति दिखाई दी। जिसकी गतिविधियॉ अत्यंत ही संदिग्ध थी जिसके आधार पर उस संदिग्ध व्यक्तियों की पतासाजी हेतु तकनीकी सहायता के माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति की पहचान भागी बंजारे साकिन घिरघोल थाना पलारी जिला बलौदा बाजार के रूप में सुनिश्चित हुई। पतासाजी में टीम के द्वारा ग्राम घिरघोल में दबिश दिया गया। जहॉ संदेही बिजेन्द्र बंजारे मिला एवं भागी बंजारे फरार हो गया था । संदेही बिजेन्द्र बंजारे से पूछताछ किया गया जो मेमोरण्डम कथन में बताये कि 03 मई को अपने चाचा भागी बंजारे के साथ उतई बाजार जिला दुर्ग में आकर रोड के किनारे खड़ी एक नीले रंग की एप्पे आटो को रस्सी से चालू कर चोरी कर अपने गांव घिरघोल ले जाकर रखे थे एवं पूर्व में इसके चाचा भागी बंजारे द्वारा रायपुर से चोरी किया गया 01 अन्य एप्पे आटो को अपने घर के पास छिपाकर रखे है। आरोपी बिजेन्द्र बंजारे के द्वारा यह भी बताया गया कि इसका चाचा भागी बंजारे पूर्व में बिलासपुर से 01 नीले रंग की एप्पे आटो को चोरी किया था । जिसका चेचिस नंबर को आरोपी सुनील भारती बीरगांव रायपुर द्वारा पंचिंग कर बदलवा दिया था। चोरी की गाड़ी का चेचिस नंबर बदलवाने के उपरांत ग्राम गोढ़ही मंदिर हसौद रायपुर में बेचना स्वीकार किया। आरोपी बिजेन्द्र बंजारे के बताये अनुसार अन्य आरोपी सुनील भारती निवासी खमतराई जिला रायपुर को तलब कर पूछताछ किया गया जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चेारी किये गये वाहन एप्पे आटो के चेचिस नंबर को परिवर्तित करना स्वीकार किया उक्त दोनों आरोपियान के निषादेही पर पृथक पृथक जिले से चोरी किये गये 03 एप्पे वाहन को जप्त किया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना उतई से की जा रही है।उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि चन्द्रषेखर सोनी,प्रआर संतोष मिश्रा प्रआर रूमन सोनवानी, प्रआर चन्द्रषेखर बंजीर, आर. पंकज ,आर. अष्वनी यदु, आर. मेघराज चेलक, आर. अजय ढ़ीमर आर. विक्रांत यदु , एवं थाना उतई से सउनि राजकुमार देषमुख, प्रआर तुलसी बिंझेकर, आर. भूपेन्द्र साहू, गिरधारी मंडावी एवं दुष्यंत लहरे की उल्लेखनीय भूमिका रही।