भिलाई महिला महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन जूडो स्पर्धा का हुआ आयोजन, 12 महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

<em>भिलाई महिला महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन जूडो स्पर्धा का हुआ आयोजन, 12 महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा</em>



भिलाई नगर 3 नवंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के तत्वाधान में भिलाई महिला महाविद्यालय, द्वारा अंतर महाविद्यालयीन जुडो (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 03 नवंबर को आर्डेंसी जुडो अकादमी कैंप 2 में किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 महाविद्यालयों के विभिन्न भार वर्गों के पुरुष व महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया।


भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन के संरक्षक में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के डॉ. दिनेश कुमार नामदेव , संचालक खेल विभाग हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय उपस्थित थे। डॉ. नामदेव ने अपने आशीर्वचन से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतिस्पर्धा में अन्य महाविद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी एवम प्रभारी डॉ. ए. के. चौधरी, डॉ. रमेश त्रिपाठी, डॉ. ईश्वर सिंह (प्राचार्य, कल्याण महाविद्याय), अरूण चौधरी, डॉ. वी. के. सिंह एवम अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य रेफरी/ऑफिशियल विजय नाग ने उक्त प्रतियोगिता संचालित की। प्रतियोगिता में प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड एवम सिल्वर मैडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजक महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. एम. माधुरी देवी, डॉ. निधि मोनिका शर्मा एवम क्रीड़ा अधिकारी प्रतीक्षा ताठे द्वारा किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है —


पुरुष वर्ग से
घनश्याम निर्मलकर, इंदिरा गांधी महाविद्यालय (60 किलो वर्ग), राजेश कु ठाकुर, कल्याण महाविद्यालय (66 किलो वर्ग), हर्ष दूबे, इंदिरा गांधी महाविद्यालय (73 किलो वर्ग), योगेंद्र कु साहू, शंकराचार्य महाविद्यालय (81 किलो वर्ग), अनमोल सिंह, शंकराचार्य महाविद्यालय (90 किलो वर्ग), राज सिंह, स्वरूपानंद महाविद्यालय (100 किलो वर्ग), सुधीर चौहान, इंदिरा गांधी महाविद्यालय(+100 किलो वर्ग)।

महिला वर्ग से

दीपिका साहू, शास. विज्ञान महाविद्यालय (48 किलो वर्ग), तनु रानी साहू, शास. विज्ञान महाविद्याल (52 किलो वर्ग),
प्रिया विश्वकर्मा, शास. विज्ञान महाविद्याल (57 किलो वर्ग), दिव्या कुमारी, इंदिरा गांधी महाविद्यालय (63 किलो वर्ग), तृषा राव, सेंट थॉमस महाविद्यालय (78 किलो वर्ग), स्नेहा नेदगी, स्वरूपानंद महाविद्यालय(+78 किलो वर्ग)।