प्रेरक खबर : भिलाई की आद्या पांडे की एक और उड़ान, “प्रणवम-2024” बिलासपुर में प्राप्त किया प्रथम स्थान

प्रेरक खबर : भिलाई की आद्या पांडे की एक और उड़ान, “प्रणवम-2024” बिलासपुर में प्राप्त किया प्रथम स्थान


भिलाई नगर 04 सितंबर । भिलाई की बेटी नृत्य मंजरी नृत्य प्रतिभा और नृत्य श्रेष्ठ से अलंकृत आद्या पांडे जो की कई बार अपने नृत्य से भिलाई को गौरवंदित् किया है ने एक बार फिर बिलासपुर मे आयोजित “प्रणवम-2024” जो की “नृत्यकला निलयम” द्वारा 1 सितंबर को आयोजित किया गया था उसमे अपनी श्रेणि (वरिष्ठ) मे प्रथम स्थान दो जजों मिस. पायल घोष (नागपुर) एवं सुजीन शेट्टी (मुंबई) की उपस्थिति मे प्राप्त किया। ये उनका कुल 22 वां पुरस्कार है।

Oplus_131072


अभी कुछ दिन पहले उन्होंने अपना पहला अंतराष्ट्रीय प्रस्तुति नेपाल मे दिया जहाँ वो प्रथम रहीं।
वर्ष 2022 मे पांच, वर्ष 2023 मे पांच अखिल भारतीय स्तर का पुरस्कार जीता एवम् कुल 19 (NATIONAL AWARD) अखिल भारतीय पुरस्कार् प्राप्त किया है|
उनको सांस्कृतिक स्त्रोत एवं पशिक्षण केंद्र
( Centre for cultural resources and training, Ministry of culture, GOVT OF INDIA)
भारत सरकार द्वारा शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम मे जूनियर स्कोलार्शिप वर्ष 2023 के लिए चयन हुआ है जो की आठ साल तक के लिए रहेगा ।


आद्या पांडे की उम्र मात्र 15 साल है जो की डी .पी.एस (रिसाली) की कक्षा दसवीं की छात्रा हैं. उन्होंने 4 साल की उम्र से भरतनाट्यम की शिक्षा अपने गुरु नृत्य चूडामानी से अलंकृत एवं नृत्यति कलाछेत्रम संस्था के संचालक डॉ. जी. रतीश बाबू से प्राप्त की है।
1 सितंबर को उनकी संस्था नृत्यति कलाछेत्रम जो की 35 वर्षों से लगातार बच्चों को शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दे रहा है को लगातार दूसरी बार इसी वर्ष (2024) मे “BEST INSTITUTE” का इनाम मिला है।
आद्या के पिता दिनेश पांडे भिलाई इस्पात सयंत्र के मर्चेंट् मिल मे कार्यरत हैं |