1104 सैंपल की जांच में नहीं मिला संक्रमित मरीज, जबकि 6 मरीजों ने स्वस्थ होकर की वापसी, सीएमएचओ ने नागरिकों से सावधानी रखने की अपील की
दुर्ग 23 अगस्त । जिला दुर्ग में आज 1104 सैंपल की जांच में कोई भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है जबकि छह संक्रमित मरीज ने स्वस्थ होकर वापसी की है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए विभिन्न जांच केंद्रों से कुल 1104 सैंपल एकत्रित किए गए थे । जिसमें से एक भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त नहीं हुई है। इस प्रकार से आज जिले के लिए अत्यधिक सुकून भरा दिन रहा है। लगातार पिछले कई दिनों से बहुत ही कम संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं । जिसके कारण कुल संक्रमित मरीजों की संख्या भी घटकर करीब 20 की संख्या में रह गई है। डॉ ठाकुर ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी पूर्णता नियंत्रण की स्थिति में है। लेकिन फिर भी लोगों को अत्यधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है। तभी इस बीमारी से सुरक्षा एवं बचाव संभव हो पाएगा।