सीजी न्यूज ऑनलाइन 22 सितंबर । चेन्नई टेस्ट केवल 4 दिन में ही जीतने के बाद टीम इंडिया का बांग्लादेश के साथ दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर में है. आगामी मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट करते हुए बताया है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी भारतीय टीम इसी स्क्वाड के साथ मैदान में उतरेगी. यानी दूसरे मुकाबले में भी टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. इसके अलवा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर रहेगी.
दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.