इंडियन ओवरसीज बैंक फर्जी ज्वेल लोन केस में प्रबंधक एवं दो लिपिक गिरफ्तार

इंडियन ओवरसीज बैंक फर्जी ज्वेल लोन केस में प्रबंधक एवं दो लिपिक गिरफ्तार


सीजी न्यूज ऑनलाइन 22 अप्रैल । इंडियन ओवरसीज बैंक के खाताधारकों के बंद खातों के माध्यम से फर्जी ज्वेल लोन निकालकर गबन करने वाले बैंक के प्रबंधक एवं दो लिपिक को एसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया।
एसीपी सूत्रों के मुताबिक ईओडब्ल्यू में दर्ज अपराध क्रमांक-01/2023 धारा 13 (क) भ्र0नि0अधि0 1988 यथासंशोधित अधिनियम 2018 एवं धारा 409 भादवि0 के तहत कार्रवाई की गई। वर्ष 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम, जिला- गरियाबंद में खाताधारकों के बंद खातों के माध्यम से फर्जी ज्वेल लोन निकल गए थे। खातों से प्राप्त राशि बैंक अधिकारियों द्वारा गबन कर स्वयं को लाभ पहुंचाने हेतु बैंक के सर्विलायंस एवं मॉनिटरिंग मैकेनिज्म को ब्रेक कर वेरिफिकेशन के प्रत्येक स्तर पर फर्जी अप्रूवल देकर गरीब किसानों के अकाउंट में लोन का पैसा डालकर पूर्व में बैंक के गिरफ्तार सहायक प्रबंधक सुश्री अंकिता पाणिग्रही के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये गये और जोरोधा नामक शेयर ट्रेडिंग प्लेटफार्म का उपयोग कर फ्यूचर्स एवं ऑप्शन नामक ट्रेडिंग स्कीमों में 1.65 करोड़ रूपये लगाकर पूरा पैसा हार गये, जिससे बैंक को आर्थिक हानि हुई। 21 अप्रैल को बैंक के प्रबंधक सुनील कुमार को बिहार से तथा लिपिक खेमन लाल कंवर एवं लिपिक योगेश पटेल को विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ एवं अग्रिम विवेचना जारी है।