🛑 बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई एवं रायपुर में होगी स्पर्धा
भिलाई नगर 19 मार्च । भारतीय जूडो महासंघ ने छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ को छत्तीसगढ़ के चार शहरों में अस्मिता जूडो सिटी लीग 2024-25 के आयोजन की स्वीकृति दी है। यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में होगी और इसमें बालिकाओं के लिए 31 विभिन्न वजन समूहों में जूडो मुकाबले होंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ ने प्रतियोगिता के आयोजन की तारीखें और स्थान तय किया है जिसके अनुसार
- 23 मार्च – बिलासपुर, खेल परिसर
आयोजन सचिव राजकुमार जायसवाल सचिव बिलासपुर जिला जूडो संघ - 28 मार्च – अनलिमिटेड जूडो क्लब हाउसिंग बोर्ड, भिलाई, आयोजन सचिव आलोक मिश्रा सचिव दुर्ग जिला जुड़ो संघ
- 29 मार्च – बालाजी विद्यालय, देवेंद्र नगर रायपुर
आयोजन सचिव सूरज कुमार वर्मा रायपुर जिला जूडो संघ - 30 मार्च – प्रियदर्शनी स्टेडियम परिसर, जगदलपुर, बस्तर
आयोजन सचिव अब्दुल मोइन सचिव बस्तर जिला जूडो संघ
यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय जूडो संघ और भारतीय जूडो महासंघ के नियमों के अनुसार होगी और इसमें बालिकाओं के सभी आयु और वजन वर्ग के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजे समाप्त होगी।
प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को शहर के गणमान्य अतिथियों द्वारा पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। विजयी जूडो खिलाड़ियों को जोन स्तरीय खेलो इंडिया महिला लीग जूड़ो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा। राज्य के अन्य जिलों के खिलाड़ी भी अपने नजदीकी प्रतियोगिता स्थल में इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।