फेडरेशन कप राष्ट्रीय सायकल पोलो प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग से इंडियन एयर फोर्स, महिला वर्ग से छत्तीसगढ़ बना विजेता, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने विजेताओं को दिए पुरस्कार

<em>फेडरेशन कप राष्ट्रीय सायकल पोलो प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग से इंडियन एयर फोर्स, महिला वर्ग से छत्तीसगढ़ बना विजेता, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने विजेताओं को दिए पुरस्कार</em>



भिलाई नगर 5 जनवरी । फेडरेशन कप राष्ट्रीय सायकल पोलो प्रतियोगिता भिलाई में आज सम्पन्न हुई। 17 वा फेडरेशन कप पुरुष वर्ग का इंडियन एयर फोर्स विजेता बना वही महिला वर्ग में 13 वी फेडरेशन कप पर छत्तीसगढ़ ने कब्जा किया। विजेता टीमों ने फाइनल मुकाबले में क्रमशः प्रादेशिक सेवा एवं केरला की टीम को परास्त किया। विजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने पुरस्कृत किया।


आज भिलाई निवास के सामने स्थित मैदान में प्रतियोगिता के फाइनल मैच इंडियन एयर फोर्स व प्रादेशिक सेना मध्य खेला गया. इंडियन एयर फोर्स ने प्रादेशिक सेना को 17 – 6 गोल से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया. वही महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ ने केरला की टीम को 16 -04 गोल से हराकर फेडरेशन कप में कब्जा किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर अनिर्बान दास गुप्ता ने की। छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने दोनों वर्गों के विजेता टीम को पुरस्कार से वितरित किया। इस अवसर प खिलाड़ी, खेल प्रेमी मौजूद रहे।

इंडी गठबंधन में रोज हो रहा विभाजन- डॉ रमन

इंडी गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में चुनौती बनेगा के प्रश्न पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन किस दिशा में जा रहा है सभी अच्छी तरीके से जानते हैं प्रतिदिन विभाजन हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि संवैधानिक पद पर होने के कारण हुए राजनीतिक विषय पर ज्यादा नहीं कहेंगे