इंडिया ने जीता टॉस, रोहित ने चुनी फिल्डिंग, लो रायपुर के मैदान पर शुरू हुआ जंगी मुकाबला……

<em>इंडिया ने जीता टॉस, रोहित ने चुनी फिल्डिंग, लो रायपुर के मैदान पर शुरू हुआ जंगी मुकाबला……</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 21 जनवरी। भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला थोड़ी ही देर में रायपुर में शुरू होने वाला है। टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा ने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फिल्डिंग चुना है। भारत की टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड से फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर ग्राउंड पर दिखाई देंगे। भारत की नजरें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने पर होंगी जबकि कीवी टीम यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करना चाहेगी।यदि टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है तो लगातार 7वीं वनडे होम सीरीज जीत लेगी। टीम पिछले 4 साल से अपने घर में वनडे सीरीज नहीं हारी है। इसके पहले उसे 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था। 2010 से भारतीय टीम ने घर में 25 वनडे सीरीज खेली हैं। इनमें से उसे 23 में जीत मिली है और केवल 2 बार पराजय का सामना करना पडा़ है।