सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 1 नवंबर । Pakistan : पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में सात वर्ल्ड कप मुकाबला में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा और टीम को अब तक केवल 3 ही मुकाबलों में जीत हासिल हुई है जिसके चलते पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 से लगभग बाहर ही हो गई है लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने हाल ही में पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 के बाहर होने का जिम्मेदार पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन नही बल्कि भारत को बताया है।

भारत को माना पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार
पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने कहा कि,
” हम इस समय टूर्नामेंट में ऐसी स्थिति में है जहां पर हम रहना नही चाहते है, टूर्नामेंट के इस दौर में हम अपनी किस्मत को खुद कंट्रोल करना चाहते है लेकिन हम ऐसा नही कर पा रहे है और इससे हमारी टीम को काफी निराशा हुई है।”
आगे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने माना कि,
” हमारे लिए यह वर्ल्ड कप 2023 का टूर्नामेंट एक विदेशी कंडीशन में हो रहा है। हमारी टीम का कोई भी खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप से पहले यहां पर खेला नही था। हमारे लिए भारत में हर स्थान पर जाना नया है, अभी हम कोलकाता में है, यह भी हमारे लिए बिलकुल नया है।”
बतौर फील्डिंग कोच बने थे पाकिस्तान के कोचिंग टीम का हिस्सा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न मूल रूप से स्कॉटलैंड के हैं। इससे पहले ग्रांट ब्रैडबर्न पाकिस्तान टीम के फील्डिंग कोच का रोल निभा रहे थे। लेकिन इस साल मई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हे हेड कोच के तौर पर 2 साल के लिए टीम के साथ जोड़ा है।