श्री गणेश उत्सव पर 1008 नारियल अष्टद्रव्य महागणपति हवन में शामिल हुए इंद्रजीत सिंह छोटू

श्री गणेश उत्सव पर 1008 नारियल अष्टद्रव्य महागणपति हवन में शामिल हुए इंद्रजीत सिंह छोटू


भिलाई नगर 27 अगस्त। श्री गणेश चतुर्थी के प्रथम दिवस पर नारायण गुरु धर्म समाजम, सेक्टर-4 भिलाई द्वारा आयोजित 1008 नारियल अष्टद्रव्य महागणपति हवन में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।


हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू के द्वारा इस पावन अवसर पर भगवान श्री गणपति से प्रार्थना की कि वे सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।

साथ ही, इस सफल आयोजन हेतु नारायण गुरु धर्म समाजम के अध्यक्ष  वी.के. बाबू, महासचिव  टी.यू. सुनील कुमार , उपाध्यक्ष सी. बीजू सहित सभी पदाधिकारियों एवं समाज के समस्त सदस्यों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।