🔴47 सालों में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
सीजी न्यूज़ ऑनलाइन 03 अक्टूबर। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 91 गेंदें खेलीं. उन्होंने पारी के 56वें ओवर में खैरी पियरे की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान कप्तान शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए. भले ही अपनी पारी को गिल शतक में तब्दील नहीं कर पाए लेकिन अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बना गए जिसे दुनिया याद रखेगी, गिल भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत में बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट पारी में 50+ रन बनाने वाले पिछले 47 सालों में पहले भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले साल 1978 में अपना पहला टेस्ट कप्तान के तौर पर भारत में खेलते हुए सुनील गावस्कर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 205 रनों की पारी खेली थी. वहीं, अब 2025 में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 रन की पारी खेली थी.
भारत में बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट पारी में 50+ रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
205 – सुनील गावस्कर Vs वेस्टइंडीज, वानखेड़े, 1978
50 – शुभमन गिल Vs वेस्टइंडीज, अहमदाबाद, 2025
बता दें कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 91 गेंदें खेलीं. उन्होंने पारी के 56वें ओवर में खैरी पियरे की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. अपना अर्धशतक पूरा करते ही गिल पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के साथ इस खास सूची में शामिल हो गए.
दरअसल, गिल शतक नहीं बना पाए और 57वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोस्टन चेज़ की गेंद पर आउट हो गए. गिल ने सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े. इस साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज़ को पहली पारी में 162 रनों पर समेटने के बाद बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है.
दूसरी ओर केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक ठोक दिया है. लंच तक भारत ने 3 विकेट पर 218 रन बना लिए हैं.