IND vs SL: अर्शदीप सिंह की बड़ी भूल से जीत नहीं सका भारत, रोहित की फिफ्टी पर फिरा पानी, श्रीलंका ने हार बचा की बराबरी पहला वनडे में कुछ ऐसा रहा माजरा

IND vs SL: अर्शदीप सिंह की बड़ी भूल से जीत नहीं सका भारत, रोहित की फिफ्टी पर फिरा पानी, श्रीलंका ने हार बचा की बराबरी पहला वनडे में कुछ ऐसा रहा माजरा



IND vs SL: अंतिम बल्लेबाज अर्शदीप सिंह की बड़ी गलती से भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला टाई हो गया. अर्शदीप के सामने 14 गेंदें थीं और उन्हें सिर्फ एक रन बनाना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. भारत एवं श्रीलंका के मध्य मैच बराबर होने का यह दूसरा अवसर था।

राहुल- अक्षर की पार्टनरशिप ने संभाली पारी

लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले केएल राहुल और अक्षर पटेल ने मध्यक्रम में अहम जिम्मेदारी संभाली, दोनों के बीच 57 रन की पार्टनरशिप हुई. दोनों ने टीम के स्कोर को 132 से 189 तक पहुंचाया लेकिन तभी राहुल को हसारंगा ने आउट कर दिया. थोड़ी देर बाद 197 के स्कोर पर अक्षर पटेल भी आउट हो गए. असालंका ने उन्हें 33 रन पर पवेलियन भेजा. अक्षर ने 57 गेंद पर 33 रन ठोके. अंत में उम्मीदें शिवम दुबे पर आ चुकी थी. टीम को 30 गेंदों पर 18 रन बनाने थे और सिर्फ 2 विकेट बचे थे.
शिवम दुबे का साथ देने अब क्रीज पर नवे विकेट के लिए मोहम्मद सिराज आए. सिराज ने दुबे का साथ दिया लेकिन 5 रन पर वो आउट हो गए. अंत में पूरा दारोमदार अंतिम बल्लेबाज अर्शदीप सिंह पर था लेकिन अर्शदीप पहले ही गेंद पर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और मैच टाई हो गया।

श्रीलंकाई खिलाड़ी निसांका- वेलालागे का कमाल

श्रीलंकाई पारी की बात करें तो टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनिंग में पाथुम निसांका के साथ अविष्का फर्नांडो आए. लेकिन मोहम्मद सिराज ने अविष्का को 1 रन पर चलता कर ओपनिंग जोड़ी को तोड़ दिया और श्रीलंका को 7 रन पर पहला झटका दिया. विकेटकीपर कुसल मेंडिस से टीम को बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन 14 के कुल स्कोर पर शिवम दुबे ने उन्हें आउट कर दिया. मेंडिस ने 31 गेंद खेले. श्रीलंका टीम का दूसरा विकेट 46 रन पर गिरा.
अब क्रीज पर मध्यक्रम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा आए लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें जमने नहीं दिया और 8 रन पर चलता कर दिया. एक छोर से पाथुम निसांका रन बना रहे थे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे . कप्तान चरिथ असालंका भी सेट नहीं हो पाए और 14 रन बनाकर चलते बने. जनिथ लियानागे भी फ्लॉप रहे और 20 रन बनाकर चलते बने. 142 के कुल स्कोर टीम के सबसे सेट सलामी बल्लेबाज पाथुम भी अर्धशतक ठोक 56 रन बनाकर आउट हो गए. पाथुम ने 75 गेंद पर 56 रन बनाएं. अब पारी को आगे बढ़ने का दारोगडर दुनिथ वेलालागे ने संभाला और 65 गेंद पर 67 रन ठोके टीम के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचा दिया. अंत में वानिंदु हसारंगा ने भी 24 रन और अकीला धनंजय ने 17 रन ठोके टीम के स्कोर को 230 रन तक पहुंचा दिया. भारतीय गेंदबाजों में शुभमन गिल को छोड़कर सभी ने विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 1, अर्शदीप सिंह ने 2, अक्षर पटेल ने 2, शिवम दुबे ने 1, कुलदीप यादव ने 1 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिए.