सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 5 नवंबर । साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को अपना आठवां लीग मैच कोलकाता को ईडन गार्डन मैदान पर रविवार को खेलना है और इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट में शनिवार के दिन काफी कुछ हुआ। टीम के नियमित उप-कप्तान व ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए और उनकी जगह भारतीय टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया। वहीं केएल राहुल को इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय वनडे टीम का उप-कप्तान बनाया गया।
खैर इन सारी घटनाओं के बाद बात प्रोटियाज के खिलाफ मैच की जो भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है। साउथ अफ्रीका की टीम अभी इस टूर्नामेंट में क्वालिटी क्रिकेट खेल रही है और टीम के बल्लेबाज व गेंदबाज दोनों ही काफी अच्छा प्रदर्शन कर हैं। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक विरोधी टीमों के लिए तो बुरे सपने की तरह साबित हो रहे हैं जबकि इसके बाद अन्य बल्लेबाज भी कम नहीं हैं। वहीं टीम की गेंदबाजी काफी अच्छी हो रही है तो भारत के लिए इस मैच को जीतना शायद आसान तो नहीं होने वाला है।
वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने जीते हैं ज्यादा मैच
वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं जिसमें प्रोटियाज को 3 मैचों में जीत मिली है जबकि टीम इंडिया को 2 मुकाबलों में हार मिली है। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में 1992 में 6 विकेट से, 1999 में 4 विकेट से जबकि 2011 में 4 विकेट से हराया था, लेकिन उसके बाद यानी वर्ल्ड कप 2015 में भारत ने इस टीम को 130 रन से और फिर 2019 में 6 विकेट से हराया था। पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार साउथ अफ्रीका को हराया है और टीम इंडिया के पास अब जीत की हैट्रिक लगाने का शानदार मौका है।
भारतीय प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा कोई बदलाव
भारत को कोलकाता के ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। वैसे तो कोलकाता में स्पिनर को मदद मिलती है, लेकिन भारतीय टीम शायद ही किसी बदलाव के साथ इस मैच में उतरे। हालांकि टीम में आर अश्विन हैं, लेकिन जिस विनिंग कांबिनेशन के साथ टीम इंडिया खेल रही है कप्तान रोहित शर्मा उसी के साथ मैदान पर उतरना पसंद करेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, जसप्रीत बुमराह।