🛑 ICC नियम से हुआ सब साफ
सीजी न्यूज ऑनलाइन 6 जुलाई। IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने एक शानदार गेंद पर दिग्गज खिलाड़ी जो रूट को बोल्ड कर दिया। वहीं अब उनकी इस गेंद को लेकर एक नया विवाद भी देखने को मिल रहा है।
एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पकड़ चौथे दिन के खेल के बाद काफी मजबूत थी। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को इस मुकाबले की चौथी पारी में 608 रनों का टारगेट दिया है, जिसमें दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 72 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे। चौथे दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी को 427 रनों के स्कोर पर घोषित कर दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाज के अलावा जो रूट के रूप में एक बड़ा विकेट भी गंवा दिया। वहीं रूट के विकेट के लिए एक नया विवाद भी अब शुरू हो गया है।
बैकफुट नो-बॉल को लेकर हो रहा विवाद
क्रिकेट में पैर की 2 तरह की नो-बॉल होती है, जिसमें यदि गेंदबाज का सामने वाला पैर पॉपिंग क्रीज से आगे होता तब और दूसरी बैकफुट नो-बॉल जब रिटर्न क्रीज पर या उससे बाहर गेंदबाज का पैर होता है। आकाश दीप की जिस पर जो रूट बोल्ड हुए उसमें आकाश दीप का पैर रिटर्न क्रीज के ऊपर हवा में दिख रहा है, जिसमें सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है कि इसे नो-बॉल देना चाहिए। इसको लेकर कॉमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री और स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच चर्चा भी हुई जिसमें दोनों ने MCC के नियम 21.5.1 की याद दिलाई। वहीं उन्होंने बताया कि आकाश दीप का पैर गेंद रिलीज करते समय रिटर्न क्रीज के ऊपर हवा में था और पिच को नहीं छू रहा था। इस कारण ये गेंद पूरी तरह से नियमों के अनुसार वैध थी।
जो रूट पूरी तरह से रह गए थे हक्के-बक्के
इंग्लैंड की टीम के लिए चौथे दिन के खेल में जो रूट का विकेट गंवाना एक काफी बड़ा झटका था क्योंकि लीड्स टेस्ट मैच में रूट ने एक छोर को संभाले रखा था, जिससे दूसरे छोर से आसानी से रन बन रहे थे। आकाश दीप की जिस गेंद पर रूट बोल्ड हुए वह उसपर पूरी तरह से हक्का-बक्का रह गए थे। आकाश की ये गेंद पहले एंगल के साथ अंदर आ रही थी, लेकिन पिच पर पड़ने के साथ वह तेजी से थोड़ा बाहर की तरफ निकली जिसे समझने में रूट भूल कर गए और गेंद सीधे ऑफ स्टंप के ऊपर जा लगी। इस मैच में अब तक आकाश दीप कुल 6 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें पांचवें दिन के खेल में और इजाफा होने की उम्मीद की जा सकती है।