IND vs ENG: ये खिलाड़ी उड़ा देगा इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की नींद

IND vs ENG: ये खिलाड़ी उड़ा देगा इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की नींद


🛑 राजकोट टी20 के लिए भारतीय प्लेइंग 11 का ऐसा बन रहा समीकरण

सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 28 जनवरी। भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टी 20 मुकाबले की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाना है. टीम इंडिया अब तक 2 मुकाबले जीत चुकी है और अब टीम इंडिया की नजर राजकोट मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है और कोई भी बदलाव नहीं किया है, लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर बात करें तो मोहम्मद शमी के फिटनेस को लेकर कोच ने कहा है की वो फिट है लेकिन प्लेइंग 11 को लेकर उन्हें शामिल करने का फैसला हेड कोच गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव करेंगे.

टीम इंडिया के प्लेइंग 11 की बात करें तो दो समीकरण बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह शिवम दुबे को जगह दी जा सकती है. दूसरी तरफ शमी के फिट होने की खबर है तो टीम इंडिया एक स्पिनर की जगह शमी को शामिल कर सकती है. मो. शमी अगर प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं तो ये इंग्लैंड के लिए एक बुरे सपने के जैसा होगा.

तीसरे टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


भारत की संभावित प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई/मो. शमी, वरुण चक्रवर्ती.

तीसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड