🔴 पांचवें टेस्ट के लिए इंडिया की प्लेइंग इलेवन
सीजी न्यूज ऑनलाइन 28 जुलाई। Ind vs Eng: भारत को टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने के लिए 5वें मैच में जीत दर्ज करनी होगी। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों खास तौर पर कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने दिलेरी से बैटिंग की और मैच को ड्रॉ करा दिया। ये मैच जिस स्थिति में थी वैसे में लग रहा था कि कहीं भारत ये मैच गंवा ना बैठे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, लेकिन इस टेस्ट सीरीज में अब भी भारत 1-2 से पीछे ही है। भारत-इंग्लैंड के बीच अब 5वां टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल, लंदन में खेला जाएगा। भारत के पास अब 5वें टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को बराबर करने का बेहतरीन मौका होगा। 5वें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में की बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
पंत की जगह जुरेल को मिल सकता है मौका
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए और वो पांचवें टेस्ट मैच में खेलें ऐसा संभव नहीं दिखता ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है। वहीं वर्कलोड मैनेज करने के लिए जसप्रीत बुमराह का भी आखिरी टेस्ट मैच में खेलना संभव नहीं है। बुमराह 5 में से 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्हें आखिरी मैच में आराम दिया जा सकता है।
बुमराह को मिल सकता है आराम
बुमराह के अलावा अंशुल कंबोज की भी 5वें मैच से छुट्टी हो सकती है जो चौथे टेस्ट मैच में लय में नजर नहीं आए साथ ही उनके स्पीड ने भी उनका साथ नहीं दिया और उन्हें फिटनेस संबंधी भी कुछ परेशानी हुई। बुमराह और अंशुल के टीम से बाहर होने की स्थिति में प्लेइंग इलेवन में आकाशदीप की वापसी हो सकती है जो अनफिट होने की वजह से चौथे मैच में नहीं खेले थे। अब आकाशदीप ने गेंदबाजी शुरू कर दी है।
अर्शदीप की हो सकती है डेब्यू
5वें टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है जो अपने डेब्यू के इंतजार में हैं। अर्शदीप चौथे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान हाथ में कट खा बैठे थे और उन्हें टांके भी लगे थे, लेकिन अब वो भी गेंदबाजी कर रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई गई और बल्लेबाजी में भी वो औसत रहे ऐसे में उनकी जगह 5वें टेस्ट मैच में उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।
शार्दुल की जगह कुलदीप या करुण में से कौन
वैसे शार्दुल की जगह भारतीय टीम के पास एक शुद्ध बैटर को भी टीम में मौका देने का विकल्प है और अगर ऐसा होता है तो शायद करुण नायर को मौका दिया जा सकता है। यानी शार्दुल ठाकुर की जगह या तो स्पिनर कुलदीप यादव या फिर बल्लेबाज करुण नायर को मौका मिल सकता है। वैसे ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम एक बल्लेबाज के साथ जाती है या फिर एक गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरती है।
पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/करुण नायर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह।