सीजी न्यूज ऑनलाइन 24 नवंबर । IND Vs AUS, Virat Kohli Century: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में अपने करियर का 30वां टेस्ट शतक जमाया. इस मामले में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन बैडमैन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 29 शतक जमाए थे. कोहली ने यह शतक अपने करियर की 202वीं पारी में जमाया है.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शतक जमाते ही सर डॉन बैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने यह उपलब्धि पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन (24 नवंबर) को हासिल की.
दरअसल, कोहली ने पर्थ टेस्ट में अपने करियर का 30वां टेस्ट शतक जमाया. इस मामले में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन बैडमैन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 29 शतक जमाए थे. कोहली ने यह शतक अपने करियर की 202वीं पारी में जमाया है. साथ ही करियर का 30वां टेस्ट शतक लगाते ही कोहली इस मामले में मैथ्यू हेडेन और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी पर आ गए हैं.
कोहली ने जमाया 81वां इंटरनेशनल शतक
कोहली ने पर्थ टेस्ट में धांसू अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने शतक जमाने के लिए 143 गेंदों का सामना किया. वो 100 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली के शतक जमाते ही भारतीय पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी गई. इस तरह पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट सेट किया.कोहली का यह इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 81वां शतक रहा. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ टॉप पर हैं. कोहली ने पर्थ टेस्ट में 143 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 8 चौके जमाए.
एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक
विराट कोहली – 81
जो रूट – 51.
रोहित शर्मा – 48.
इस तरह भारतीय टीम ने दिया पर्थ में टारगेट
मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेटकर भारतीय टीम ने पहली पारी में 46 रनों की बढ़त बनाई थी. फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 487 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का टारगेट सेट किया.
पर्थ टेस्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारतीय टीम: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड.