यात्रियों की बढी़ मुसीबत-पहले की 35 मिलाकर कल से 53 ट्रेन कैंसल, नागपुर रेल मंडल का मेंटेनेंस के कारण फैसला

यात्रियों की बढी़ मुसीबत-पहले की 35 मिलाकर कल से 53 ट्रेन कैंसल, नागपुर रेल मंडल का मेंटेनेंस के कारण फैसला


यात्रियों की बढी़ मुसीबत-पहले की 35 मिलाकर कल से 53 ट्रेन कैंसल, नागपुर रेल मंडल का मेंटेनेंस के कारण फैसला

बिलासपुर, 28 जून। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं। कल से एक बार फिर 18 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। यह निर्णय रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल द्वारा राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में तीसरी लाइन के काम के चलते लिया गया है। ऑटो सिग्नलिंग के साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते 18 और ट्रेनें 29 जून की सुबह 10 बजे से 1 जुलाई तक नहीं चलेंगी। इस दौरान कुछ गाड़ियां विलंब से रवाना होगी।

गौरतलब हो कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें कैंसल हैं। यह स्थिति पिछले चार महीने से है। कोरोना काल के बाद से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को रेल में सफर करना लगातार मुश्किल हो रहा है। ऐसे में ट्रेन से रोजाना आना-जाना करने वाले यात्री जहां खासे परेशान हैं वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश में टूर पर जाने वाले यात्रियों को टिकट कैंसल कराना पड़ा है। ट्रेनों को कैंसल करने का सिलसिला अब भी जारी है। बीते दिनों बिना किसी कारण के रेलवे ने 36 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया था। 

कल से 29 एवं 30 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द, गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द, गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द, इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द, कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द, इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द, बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द, 30 जून एवं 1 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द, 29 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द, 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द, 29 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द, 30 जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द, 28 एवं 29 जून निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द, रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़ निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द, 28 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द, 30 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस रद्द, 28, 29 एवं 30 जून को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द, 30 जून, 1 व 2 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। गंतव्य से पूर्व बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियों में 29 एवं 30 जून को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी। 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही मुंबई के लिए रवाना होगी। 29 एवं 30 जून को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी। 30 जून एवं 1 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी।