रोलिंग मिल में आयकर विभाग का छापा, गड़बड़ी और घपले-बाजी की मिल रही थी शिकायतें, पूछताछ जारी

रोलिंग मिल में आयकर विभाग का छापा, गड़बड़ी और घपले-बाजी की मिल रही थी शिकायतें, पूछताछ जारी


रोलिंग मिल में आयकर विभाग का छापा, गड़बड़ी और घपले-बाजी की मिल रही थी शिकायतें, पूछताछ जारी

सूरजपुर, 10 अगस्त। गड़बड़ी और घपले बाजी की शिकायत को लेकर यूवी वेंचर रोलिंग मिल पर केंद्रीय आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। बता दें कि जिले के नैनपुर औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाई यूवी वेंचर रोलिंग मिल संचालित है जिसमें केंद्रीय आयकर विभाग का छापा पड़ा है। फिलहाल अधिकारी द्वारा औद्योगिक इकाई यूवी वेंचर रोलिंग मिल में पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार रोलिंग मिल का पूर्व मालिक ब्रह्म सिंह था। इस कंपनी का पार्टनर संजीव उपाध्याय, सीटू अग्रवाल और अमित अग्रवाल था। बाद में ब्रह्म सिंह ने कंपनी को बेच दिया था। वर्तमान में मिल में घपले बाजी की शिकायतें मिल रही थीं और बिना बिल के व्यवसाय करने की जानकारी भी प्राप्त हो रही है। शिकायत के बाद केंद्रीय आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है।