इंटर स्कूल एमजीएम फेस्ट – 2022 का उद्घाटन समारोह 14 को, 26 शैक्षणिक संस्थाओं के 2000 छात्र-छात्राएं 36 सांस्कृतिक एवं 34 खेलकूद के इवेंट में देंगे परफॉर्मेंस

इंटर स्कूल एमजीएम फेस्ट – 2022 का उद्घाटन समारोह 14 को, 26 शैक्षणिक संस्थाओं के 2000 छात्र-छात्राएं 36 सांस्कृतिक एवं 34 खेलकूद के इवेंट में देंगे परफॉर्मेंस


इंटर स्कूल एमजीएम फेस्ट – 2022 का उद्घाटन समारोह 14 को 26 शैक्षणिक संस्थाओं के 2000 छात्र-छात्राएं 36 सांस्कृतिक एवं 34 खेलकूद के इवेंट में देंगे परफॉर्मेंस

भिलाई नगर 12 नवंबर । एमजीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डीओसीसन – मिशन एजुकेशन बोर्ड भिलाई द्वारा सीसीईटी परिसर में 14 और 15 नवंबर 2022 को आठवां इंटर एमजीएम स्कूल फेस्ट – 2022 का आयोजन किया गया है। यह संयुक्त रूप से मार् बेसलियोस विद्या भवन, क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
एंड टेक्नोलॉजी और सेंट थॉमस कॉलेज कैलाश नगर द्वारा होस्ट किया गया है। उद्घाटन समारोह 14 नवंबर को सुबह 9:00 बजे आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थॉमस चाको डीआईजी सशस्त्र सीमा बल, भिलाई होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वी. रेव. थॉमस रामबन, उपाध्यक्ष सेंट थॉमस मिशन, भिलाई करेंगे। । समापन समारोह 15 नवंबर को दोपहर 2.00 बजे आयोजित किया गया है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग होंगे और समारोह की अध्यक्षता एलेक्सियोस मार यूसेबियस प्रबंधक बिशप, एमजीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस करेंगे।

इस वर्ष के उत्सव का विषय ‘आजादी का अमृत महोत्सव है। देश भर से एमजीएम समूह के 26 संस्थानों के लगभग 2000 छात्र और 150 शिक्षक इस महोत्सव में भाग लेंगे। 2 दिन तक चलने वाले 36 सांस्कृतिक व 34 खेलकूद कार्यक्रमों में प्रतियोगिताएं की प्रस्तुति दी जाएगी। कुछ कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम 11 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। 14 शाम को सांस्कृतिक नाइट का आयोजन किया जाएगा । ताकि छात्रों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को एक दूसरे के साथ सामाजिक रूप से संवाद करने के लिए मंच प्रदान किया जा सके।