सीजी न्यूज ऑनलाइन 14 अगस्त । छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक 8वीं क्लास का छात्र पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया. बच्चे ने पिस्टल अपनी बैग में रखी थी. स्कूल में चेकिंग के दौरान टीचर्स की नजर जब उस पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. पुलिस को तुरंत बुलाया गया। जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब एक छात्र द्वारा स्कूल में पिस्टल लाने की सूचना मिली. मामले में पुलिस ने आरोपी पिता लखनेश्वर कहरा, चाचा लालू कहरा और नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है, जो लालू स्वीट्स के संचालक हैं. छात्र को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है. पुलिस ने पिस्टल और घर में रखे 2 तलवार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 और BNS की धारा 3 ( 5 ) के तहत जुर्म दर्ज किया है. पिस्टल में कारतूस नहीं था.
दरअसल, निजी स्कूल में 8वीं के छात्र ने अपने दोस्तों पर धौंस दिखाने पिस्टल को स्कूल ले गया था. वहां पता चलने पर प्रिंसिपल ने पुलिस को सूचना दी. जांच में पता चला कि छात्र के चाचा लालू स्वीट्स के संचालक लालू कटकवार ने झारखंड से 20 हजार में पिस्टल खरीदकर लाया था, जिसे छात्र स्कूल ले गया था. स्कूल में पिस्टल लाने के खुलासे के बाद हड़कम्प मच गया था. पुलिस ने पिस्टल जब्त कर आरोपियों के घर की तलाशी ली तो 2 तलवार भी मिली है, जिसे जब्त किया गया है.