फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर दुर्ग की महिला ने भिलाई के अधेड़ से की 30 लाख की ठगी

फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर दुर्ग की महिला ने भिलाई के अधेड़ से की 30 लाख की ठगी


भिलाई नगर 20 सितंबर। भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर दुर्ग की महिला द्वारा 30 लाख रुपए का चूना लगाया गया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर से भिलाई नगर पुलिस के द्वारा धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक अनुप कुण्डु पिता कालीदउास कुण्डु उम्र 55 साल पता 3 सी स्ट्रीट 13 सेक्टर 05 थाना भिलाई नगर दुर्ग का रहने वाला है। 25 नवंबर 2024 से 28 नवंबर 2024 के मध्य एक न्युज पेपर में विज्ञापन देख कर (FOREX TRADING) दुर्ग निवासी श्रीमती रीना मिश्रा पति अनुपम मिश्रा से संपर्क किया। उनके द्वारा अनूप को FOREX TRADING ट्रेनिंग के साथ साथ ट्रेडिंग में मोटा लाभ का आश्वासन दिया। जनवरी 2025 से लेकर सितंबर 2025 तक रुपए जमा करवाया गया है और बार बार आश्वासन दिया था की अभी मार्केट खराब चल रहा है। जिससे प्रॉफिट देने में समय लगेगा और आज दिनांक तक अनूप को कोई प्रॉफिट नही मिला। अनूप ने दोस्तो, रिश्तेदारों से उधार लेकर श्रीमती रीना मिश्रा के बैंक आफ इंडिया माहाराजा चौक दुर्ग के खाते में जमा करता गया। तथा रीना मिश्रा अनूप के क्रेडिट स्कोर अच्छा होने से मोबाईल नंबर से एप्लीकेशन बनाकर अलग अलग कंपनी 01 MONEY VIEW.  02 HERO FINCORP. 03 ZYPE. 04 KISHT. 05 STASHFIN. 06 RAM FINCORP इन कंपनीयों से पर्सनल लोन स्विकृत कराया। अलग अलग समय पर कुल 08 लाख रू अनूप के खाता में आया था। उक्त रकम को अपने खाता एसबीआई युनों आईडी से अलग अलग समय पर कुल 08 लाख रू0 ट्रांसफर किया गया है मेरे दोस्तो, रिश्तेदारों के माध्यम से उनके द्वारा अनूप के कहने पर श्रीमती रीना मिश्रा के खाते में आलग अलग समय पर मानुदास के द्वारा 150000 रू. -150000रू.  सुरेश कुमार के द्वारा 500000 कुल 08 लाख और जमा किया गया है। उसके बाद अनूप के अन्य बैक खाता आईसीआईसीआई बैंक से श्रीमती रीना मिश्रा के बैंक खाता में फिर अलग अलग समय पर कुल 09 लाख रूपये ट्रांसफर किया। फुफा जी एचपी दास के खाते से आनलाईन के मराध्यम से 02  लाख रूपये श्रीमती रीना मिश्रा के खाते में ट्रांसफर किया गया है। इसी प्रकार ट्रेडींग में मोटा लाभ देने का लालच देकर लगभग 30 लाख रूपये से अधिक श्रीमती रीना मिश्रा अपने खाते में जमा कराये है एवं मार्केट कमजोर होने का भय बता कर और पैसा जमा करने कहा गया। रुपए जमा नहीं करने पर पूरी रकम डुब जायेगी। इस प्रकार श्रीमती रीना मिश्रा द्वारा अनूप पर लगातार रकम देने का दबाव डालती रही। अनूप रीता मिश्रा की बातों में आकर धोखाधडी पूर्वक प्रलोभित करने के जाल में फस गया। जमा पुंजी व क्रेडिट कार्ड एवं अपने परिचित रिस्तेदारों के माध्यम से सिधे श्रीमती रीना मिश्रा के खाते में भुगतान कर 30 लाख रुपए गवा दिया। श्रीमती रीना मिश्रा से रकम मांगने पर हिला हवाला कर रही है। श्रीमती रीना मिश्रा पति अनुपम मिश्रा गांधी किडस स्कुल चोपडा पैलेस के सामने महाराजा चौक दुर्ग विरूध्द धारा 318(4) बीएनएस. का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है |