गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद में शाम ए ग़ज़ल कल, अंचल की विख्यात गायिका सोनाली सेन देगी प्रस्तुति , संगीत संस्था “सरगम-ए-म्यूजिकल का आयोजन

गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद में शाम ए ग़ज़ल कल, अंचल की विख्यात गायिका सोनाली सेन देगी प्रस्तुति , संगीत संस्था “सरगम-ए-म्यूजिकल का आयोजन


भिलाई नगर 10 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ की प्रख्यात संगीत संस्था “सरगम-ए-म्यूजिकल ” के द्वारा 11 अक्टूबर मंगलवार की शाम 7.30 बजे गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद में शाम एक ग़ज़ल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था के द्वारा स्वर्गीय जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी । दूरदर्शन एवं आकाशवाणी कलाकार एवं विगत 25 वर्षों से म्यूजिक कॉन्सर्ट शो दे चुकी सोनाली सेन के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी रेडियो मिर्ची के अदाकार आरजे नमित होस्ट करेंगे।


सरगम म्यूजिकल संस्था की संचालिका सोनाली सेन ने बताया कि संगीत प्रधान कार्यक्रम भिलाई के सबसे खूबसूरत लोकेशन The Roman Park” इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। “सोनाली सेन दूरदर्शन एवम् आकाशवाणी की नियमित कलाकार है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में अंचल के प्रतिष्ठित कलाकार “चलपति राव, डॉ. थामस सैमुअल, प्रशांत पंडा, रणदीप बॅनर्जी, के जी पी पांडियन, बाधा मजुमदार, थामस मैथ्यू, अनुपम, भट्टाचार्य, हरीश रूपड़ा, संजय मुखर्जी अपने-अपने श्रेष्ठ गायन के माध्यम से प्रस्तुति देंगे । दर्शक दीर्घा में शहर के कई नामी ग्रामी हस्तियाँ उपस्थित रहेंगे। आयोजन कर्ताओं की ओर से रात्रि भोज भी इस कार्यक्रम के दौरान रखा गया है।