भरी बरसात मे भाजपा पटरीपार मंडल द्वारा रोको अउ टोको टीम के साथ सड़क पर उतर कर लोगो को कोरोना वैक्सीन प्रति जागरूक किया गया
दुर्ग 28 जुलाई यूनिसेफ और मीडिया कलेक्टिव फ़ॉर चाइल्ड राइट्स (एमसीसीआर) के संयुक्त तत्वाधान में दुर्ग जिला प्रशासन के सहयोग से दुर्ग के सामाजिक कार्यकर्ता ने रोको अउ टोको अभियान के तहत,दुर्ग के धमधा नाका , सिकोला बाजार , श्री राम चौक, संगम चौक, उरला पर अभियान चलाया गया।
इस दौरान दुर्ग जिला भाजपा पटरीपार मंडल ,दुर्ग के मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल, महामंत्री तेखन सिन्हा , कोषाध्यक्ष सुनिल अग्रवाल, मंत्री जितेंद्र सिंह राजपुत व भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य फलेंद्र यादव, प्रेम साहू, विजय बनोठे, नीलेश वैष्णव सहित अन्य ने भरी बरसात मे सड़क , बाजार , बस्तियो मे विशेष तौर रोको अऊ टोको अभियान चलाया गया*
इस अभियान में लोगो को दुकानदारो, फल विक्रेता, आलू-प्याज विक्रेताओं, पान ठेला, होटल , दुकान के कर्मचारियो आम जनता आदि को वैक्सीन लगाने, मास्क पहनने, सेनिटाईजर का उपयोग करने, भीड़ से अलग रहकर शारीरिक दूरी बनाकर रखने, व सरकार द्वारा जारी कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करने के लिए के लिए कार्य कर रही है। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 60 वार्डों सहित शहर के मुख्य चौक चौराहे में अभियान के तहत लगभग तीन लाख लोगों तक रोको अउ टोको के माध्यम से सन्देश दिया है। साथ साथ वैक्सिन पर फैले अपवाह से भी लोगो को समझया हैं इस कारण टिकाकरण के ग्राफ भी बढ़ा है। इस टीम मे, मीडिया कलेक्टिव फ़ॉर चाइल्ड राइट्स (MCCR) एन.एस.एस. एन.सी.सी, एम.एस.डब्ल्यू. विभिन्न सामाजिक संगठनो अपनी सेवा दे रहे हैं।
इस दौरान हमारे कार्यक्रम में NCC, NSS, MSW सामाजिक कार्यकत्ताओं ने शनि शर्मा,भावेश चावड़ा, विजय बनोठे ,नीलेश वैष्णव, पिन्टू खरे,मुकेश दिल्लीवार, राहुल शर्मा, टिकेंद्र, घरमांशु सर संदीप सोनकर आदि शामिल हुए।