सीजी न्यूज ऑनलाइन 19 फरवरी । भारत सरकार ने 2022 बैच के आईएएस अफसरों की ग्रेडेशन लिस्ट जारी कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ कैडर की नम्रता चौबे देश भर में 60 वें स्थान पर है। इसमें यूपीएससी से लेकर छह तरह की परीक्षा, ट्रेनिंग को प्राप्तांक को जोड़ा जाता है। इस बैच से 3225 में से 2045 अंको के साथ टॉपर बंगाल के आईएएस अंकिता अग्रवाल रहीं। नम्रता 1927 और प्रखर चंद्राकर 1872 अंको के साथ 125 वें नंबर पर हैं।