लखोली रायपुर में आयोजित आठ दिवसीय एनसीसी कैंप में 568 कैडेट्स को मैप रीडिंग, कंपास रीडिंग एवं हथियार चलाने का दिया गया प्रशिक्षण

लखोली रायपुर में आयोजित आठ दिवसीय एनसीसी कैंप में 568 कैडेट्स को मैप रीडिंग, कंपास रीडिंग एवं हथियार चलाने का दिया गया प्रशिक्षण


रायपुर/ लखोली/ दुर्ग 15 सितंबर। रायपुर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए के दास के निर्देशानुसार 37 छग बटालियन एनसीसी दुर्ग द्वारा लखोली, आरंग रायपुर में आठ दिवसीय शिविर का आयोजन 7 से 14 सितंबर तक किया गया था । इस कैम्प के डिप्टी कमांडेंट कर्नल हेमंत दुबे व एडम अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर सेतु माधवन के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में यह कैम्प विगत सात दिनों से सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।

कैडेटों को छ: कम्पनी में बांटकर फौज से संबंधित बारीकियों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। ड्रील क्यों जरुरी है, एफसीबीसी क्या है? सफाई व रखरखाव, मैप रीडिंग, चीजें क्यों दिखाई देती है, भूमी की पहचान, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, कंपास आदि ऐसे अनेक विषयों पर समस्त पीआई सटाॅफ के द्वारा लगातार व्याख्यान दिया गया । इस दौरान सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास कार्यक्रम, मिलेट्री हिस्ट्री, लीडरशिप क्वालिटी, सिविल डिफेंस ऑर्गनाइजेशन, हेल्थ हाइजिन, व्यक्तित्व विकास जैसे महत्वपूर्ण विषय की व्यवहारिक जानकारी को एएनओ, एनसीसी अधिकारियों के द्वारा दिया गया।

इसी क्रम में अतिथी व्याख्यान के अंतर्गत विक्रम ने नेत्र दान की संपूर्ण जानकारी दी । साथ-साथ कैम्प कमांडेंट कर्नल हेमंत दुबे ने एनसीसी कैडेटों को जीने की कला के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि आप प्रकृति के करीब रहें व अपने शरीर व मन को मजबूत बनाएं, जीवन में कितने भी मुश्किल आ जाए हमेशा सकारात्मक सोच रखते हुए हर समस्या का समाधान ढूंढें।


नायब सूबेदार वी के सिंग ने बर्न के प्रकार व उनके प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। कैम्प एजुडेन्ट ले डॉ हरीश कुमार कश्यप ने बताया कि शिविर में कुल 568 कैडेट व 14 एनसीसी अधिकारी, 14 पीआई सटाॅफ के साथ साथ सिविल स्टाॅफ, लश्कर सम्मिलित हुए। ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार दिलीप टोप्पो के द्वारा कैडेटों को फायरिंग करवाया गया| अन्य गतिविधियों में सेकंड ऑफिसर एम जोशी चेरियन एवं साथियों के द्वारा कैडेटों के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 100 मीटर दौड़, व्हालीबाल, गोला फेंक प्रतियोगिता सम्मिलित थी|

साथ ही समस्त एनसीसी अधिकारियों द्वारा कैडेटों के मध्य, एकल व समूह गीत व नृत्य, कैलिग्राफी, वाद- विवाद, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता भी संपन्न की गई । एसएम भूपति थापा, बीएचएम रामचंद्र उमरे, लेफ्टिनेंट सुरेखा जवादे, लेफ्टिनेंट आरआर कोचे, सेकंड ऑफिसर प्रवीण विश्वकर्मा, सेकंड ऑफिसर एम जोशी चेरियन, सेकंड ऑफिसर पूनम सौंधी, सेकंड ऑफिसर मिस्टर जांगड़े, सेकंड ऑफिसर पी शुक्ला, सेकंड ऑफिसर सचिन शर्मा, केयर टेकर प्रशांत दुबे, केयर टेकर मनोज कुमार, केयर टेकर पूजा अवस्थी, केयर टेकर झमीत दिल्लेवार, केयर टेकर फुलेश्वरी साहू, अन्य पी आई स्टाफ मे केरकेट्टा, राजेन्दर , दिलीप टोप्पो, सौरभ सिंह , किरण थापा आदि का सक्रिय योगदान रहा।