भिलाई वॉलीबॉल ग्राउंड में आयोजित स्पर्धा जी हुडको वालीबॉल बी टीम में, फाइनल में शांति नगर की टीम को हराया

भिलाई वॉलीबॉल ग्राउंड में आयोजित स्पर्धा जी हुडको वालीबॉल बी टीम में, फाइनल में शांति नगर की टीम को हराया


भिलाई नगर 3 अक्टूबर । चार दिवसीय पुरुष एवं महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सेक्टर-2, भिलाई वॉलीबॉल ग्राउंड मे किया गया था l महिला वर्ग में कुल आठ टीमों ने भाग लिया तथा पुरुष वर्ग में भी इतनी ही टीमों के बीच मैच हुआ l महिला वर्ग में जहां हुडको वॉलीबॉल क्लब की ‘B’ टीम ने हुडको वॉलीबॉल क्लब के ही ‘A’ टीम को सेमी फाइनल में हराया वही शांति नगर वॉलीबॉल टीम ने भिलाई स्पोर्ट्स एसोसिएशन सेक्टर 2, की महिला टीम को एक संघर्षपूर्ण मैच में हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में हुडको ‘B’ टीम ने शांति नगर को 2-0 से हराकर फाइनल मे विजेता होने का गौरव प्राप्त किया l फाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव  ने विजेता टीम को ₹ 2000/= नगद तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया l महिलाओं में हुडको वॉलीबॉल क्लब ‘B’ टीम की कुमारी संचारी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया l