युवक की हत्या मामले में कोतवाली TI लाइन अटैच, ASI सस्पेंड, SSP ने की कार्यवाही

युवक की हत्या मामले में कोतवाली TI लाइन अटैच, ASI सस्पेंड, SSP ने की कार्यवाही


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 10 अगस्त। पुराना बस स्टैंड के पास 8 अगस्त की रात हुई हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिस युवक की हत्या हुई, उसने पुलिस को शिकायत की थी उसे जान का खतरा है और कुछ लोग उसे मार डालेंगे। मगर वहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने शिकायत पर ध्यान ही नहीं दिया। यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो घटना रोकी जा सकती थी और युवक की जान बच जाती। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है और एएसआई को सस्पेंड किया है।

कोतवाली थाने से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर यह वारदात हुई थी। गणेश रजक और उसके चार-पांच साथियों ने धारदार हथियार से एक युवक दीपक साहू की हत्या कर दी। इस घटना ने शहर में सनसनी मचा दी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक ने हत्या से एक दिन पहले कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद अगले ही दिन उसकी हत्या हो गई।

इस लापरवाही के बाद लोगों में गुस्सा है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। मामले की जानकारी होने पर बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह ने तुरंत एक्शन लिया। कोतवाली थाना प्रभारी (टीआई) विवेक पांडेय को लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही शिकायत मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने वाले एएसआई गजेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। सिटी कोतवाली में देवेश राठौर को पभारी बनाया गया है।

एसएसपी ने कहा कि हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। पुलिस की किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने मुख्य आरोपी गणेश रजक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथियों की तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है।