राजधानी में पत्नी ने की पति की हत्या, सिर पर मारा रोड, शादी दिनांक से दोनों के बीच मतभेद

राजधानी में पत्नी ने की पति की हत्या, सिर पर मारा रोड, शादी दिनांक से दोनों के बीच मतभेद


रायपुर, 10 सितंबर। आपस के झगड़े में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। दोनों का 2 वर्ष पूर्व सामाजिक विवाह हुआ था। विवाह दिनांक से दोनों के बीच आपसी मतभेद चल रहा था। घटना सेंट जोसेफ कॉलोनी प्लॉट नं 16 / अमलीडीह की है।

मृतक सुरेन्द्र साहू ( 30 ) अपनी पत्नी मोती उर्फ मिनी साहू (30) के चरित्र संदेह किया करता था। इसके कारण दोनों आपस में आये दिन लड़ाई झगड़ा करते थे। आज करीबन 9:30 बजे आपसी विवाद के कारण दोनो एक दूसरे से भिड़ गए। लड़ाई हो रहे थे कि लड़ाई झगड़ा के दौरान मिनी ने एक लोहे के राड से सुरेन्द्र के सिर में दे मारा। इससे आई चोट से सुरेन्द्र की मृत्यु हो गयी । राजेंद्र नगर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।