सहायक प्राध्यापक भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने पीएससी से मांगा मॉडल आंसर का रिकॉर्ड

सहायक प्राध्यापक भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने पीएससी से मांगा मॉडल आंसर का रिकॉर्ड


सहायक प्राध्यापक भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने पीएससी से मांगा मॉडल आंसर का रिकॉर्ड

बिलासपुर, 29 सितंबर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सहायक प्राध्यापक परीक्षा मामले में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य लोक सेवा आयोग को मॉडल आंसर से संबंधित रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थी शिवेंद्र बहादुर सिंह, सांत्वना ठाकुर, इष्ट देव देवांगन आदि ने सन् 2019 में पीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा को लेकर एक याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने कहा है कि लिखित परीक्षा के बाद आयोग ने जो मॉडल आंसर जारी किए थे उनमें से अनेक प्रश्नों के उत्तर सही नहीं हैं।

अधिवक्ता विनय पांडे के माध्यम से हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए पूर्व में जस्टिस पी सैम कोसी ने पीएससी से इस विषय पर जवाब मांगा था। सुनवाई के दौरान पाया गया कि इसमें मॉडल आंसर से संबंधित विस्तृत रिकार्ड पेश नहीं किया गया है। हाईकोर्ट ने मॉडल आंसर से संबंधित पूरा रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश देते हुए अगली सुनवाई 21 अक्टूबर तय की है।