रायपुर में ओवर स्पीड ट्रक ने दुपहिया सवार युवती को कुचला, मौके पर मौत

रायपुर में ओवर स्पीड ट्रक ने दुपहिया सवार युवती को कुचला, मौके पर मौत


🛑 पूर्व विधायक एवं समर्थन करेंगे आज शाम चक्का जाम

सीजी न्यूज ऑनलाइन, 16 मई। तेलीबांधा चौक पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने युवती को कुचल दिया। ओवर स्पीड ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंच लाश को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतका की शिनाख्त तान्या रेड्डी 27 वर्ष बताई गई है।


इससे पहले बीते पखवाड़े भर में दो महिलाओं की मौत और तीन घायल हो गई थी। एक मामला हिट एंड रन का था। इसमें दो युवक पकड़े गए थे। इस रोड पर लगातार हो रहे एक्सीडेंट के पीछे जिला, नगर निगम और पुलिस प्रशासन की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को कारण बताया गया है। इसके विरोध में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय व समर्थक तेलीबांधा चौक में शाम चक्का जाम करेंगे। इनका कहना है कि वहां पर ब्रेकर की मांग की जा रही है। जिसे प्रशासनिक अधिकारी नजर अंदाज कर रहे है।