प्री पीईटी की मेरीट में दुर्ग जिले से तीन, क्षितिज चौथे, आयुष सातवें और चित्रांश को मिला आठवाँ स्थान
भिलाई नगर, 16 जून। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा कल देर शाम प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट और प्री-फार्मेसी टेस्ट के नतीजे जारी किए गए। इस परीक्षा में दुर्ग जिले से टॉप-10 में क्षितिज गजभिए ने 122.583 अंकों के साथ 4थीं रैंक, आयुष साहू ने 119.583 अंक के साथ 7वीं, चित्रांश अग्रवाल ने 116.458 अंकों के साथ 8वीं रैंक हासिल की है।
गौरतलब हो कि 22 मई को हुई पीईटी के लिए जिले से 2 हजार 233 परीक्षार्थी और पीपीएचटी के लिए 2 हजार 280 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। ट्विनसिटी में संचालित 7 इंजीनियरिंग कॉलेज में पीईटी की कुल 4 हजार 755 सीटें हैं। इसके लिए पीईटी की परीक्षा में मात्र 2 हजार 233 परीक्षार्थी ही शामिल हुए थे। पीईटी से बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, फूड टेक्नोलॉजी और डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। इसकी वजह से इस बार भी पिछले साल की तरह इंजीनियरिंग समेत अन्य विषयों की अधिकांश सीटों के खाली रह जाने की आशंका है। टॉप-10 में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले क्षितिज एम गजभिए और 8वां स्थान प्राप्त करने वाले चित्रांश अग्रवाल के फिजिक्स में एक समान अंक हैं। दोनों को फिजिक्स में 44-44 अंक मिले हैं। इन दोनों की तुलना में 7वां स्थान प्राप्त करने वाले आयुष साहू को एक नंबर कम यानी 43 अंक ही मिले हैं। इसी तरह क्षितिज और आयुष के गणित में एक समान अंक 39.583 हैं। इनके बीच रैंक का निर्धारण केमिस्ट्री में मिले अंक ने किया है। पीपीएचटी में जिले से 2 हजार 280 परीक्षार्थी शामिल हुए। फार्मेसी के संचालित महाविद्यालयों में सीटों की संख्या 1 हजार 71 है। इसकी वजह से यहां एक-एक सीटों के लिए कम से कम दो-दो उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने का संभावना है।