खुर्सीपार क्षेत्र में गले में कटर टिका कर मोबाइल फोन एवं पर्स की लूट, 3 घंटे के भीतर दोनों आरोपी गिरफ्तार, अंग्रेजी शराब दुकान के पास मोबाइल बेचने तलाशते रहे थे ग्राहक

खुर्सीपार क्षेत्र में गले में कटर टिका कर मोबाइल फोन एवं पर्स की लूट, 3 घंटे के भीतर दोनों आरोपी गिरफ्तार, अंग्रेजी शराब दुकान के पास मोबाइल बेचने तलाशते रहे थे ग्राहक



भिलाईनगर 20 अक्टूबर । कटर की नोंक पर युवक से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को खुर्सीपार पुलिस ने तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त थर्माकोल कटर बरामद किया है।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि गौतम नगर खुर्सीपार निवासी उदय कुमार निषाद 16 अक्टूबर को रात 10.45 बजे दुध लेने के लिए दुकान जा रहा था। तभी रास्ते खिलु और रोशन सन्यासी गली के पास खड़े थे । खिलू ने प्रार्थी को देखते ही जेब से कटर निकाल लिया और प्रार्थी के पास आकर गले में लगाकर कहा कि कितना पैसा रखा है। तब प्रार्थी बोला पैसा नहीं है तब खिलू ने प्रार्थी के जेब से मोबाइल फोन एवं रोशन ने जेब में रखे पर्स को लूटकर भाग गए। खुर्सीपार थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में टीम गठित की। मुखबिर से सूचना मिला कि पड्डा प्राइड अंग्रेजी शराब दुकान के पास दो युवक मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। सूचना पर मुखबीर के बताये हुलिये के आधार पर दो युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर अपना नाम रवि विश्वकर्मा उर्फ खिलु (19 वर्ष ) निवासी गौतम नगर खुर्सीपार और रोशन यादव(19 वर्ष ) निवासी गौतम नगर खुर्सीपार बताया। उक्त मोबाइल को गौतम नगर से लूट करना बताया।