खुर्सीपार में ट्रक चालक से मोबाइल व 4 हजार की लूट, दो अज्ञात आरोपी फरार

खुर्सीपार में ट्रक चालक से मोबाइल व 4 हजार की लूट, दो अज्ञात आरोपी फरार


🛑मोबाइल झपटमारी में ट्रक ड्राइवर घायल

भिलाई नगर 30 दिसंबर। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर से निकाल कर ट्रक में सोने जा रहे ड्राइवर का फोन छीन कर एवं ₹4000 नकद लूट कर दो अज्ञात आरोपी फरार हो गए। दूसरे दिन ड्राइवर की रिपोर्ट पर से खुर्सीपार पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

प्रार्थी कमलेश कुमार चौधरी 26 साल पिता संतलाल चौधरी खुर्सीपार में रहते हैं। पेशे से ड्राइवर है। 28 दिसंबर को कमलेश कुमार घर से खाना खा कर ट्रक में सोने के लिए पैदल जा रहा था। करीबन रात्रि 09:40 बजे कबीर मंदिर मुर्गा चौक सुलभ खुर्सीपार के पास पहुंचा था। मोबाईल से बात करते जा रहा था। सामने से दो अज्ञात व्यक्ति आये और मोबाईल को झपटे तो कमलेश कुमार नीचे गिर गया और उसके जेब से रखे 4000/-रू भी गिर गया। गिरने से कमलेश के सिर में दाहिने हाथ में व पसली में चोंट आया। दोनो अज्ञात व्यक्ति कमलेश कुमार का मोबाईल और 4000/- रू. को झपट मार कर भाग गये। इसके बाद कमलेश कुमार गाडी ट्रक में जाकर सो गया। 29 दिसंबर को खुर्सीपार थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर से खुर्सीपार पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 0348/25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।