दुर्ग में आरोपी ने कर्ज अदा करने के बाद भी आरक्षक को किया था प्रताड़ित

दुर्ग में आरोपी ने कर्ज अदा करने के बाद भी आरक्षक को किया था प्रताड़ित


🔴 सिपाही की आत्महत्या के बाद आरोपी गिरफ्तार

भिलाई नगर, 10 अगस्त। आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने वाले आरोपी को चंद घण्टों में दुर्ग पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी पूर्व में भी कर्जा एक्ट के मामले में थाना भिलाई भट्ठी में गिरफ्तार हो चुका है। उक्त आरोपी मारपीट एवं अवैध उगाही का आदतन आरोपी है। आरोपी के द्वारा भिलाई नगर, तिल्दा नेवरा क्षेत्र मे अलग-अलग एक्सीडेन्ट करने से दो व्यक्ति की मृत्यु हुई थी।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि मर्ग जांच पर पंचनामा एवं परिजनो से पूछताछ कर कथन लिया गया। मृतक सुरेन्द्र साहू पिता स्व. मंशाराम साहू उम्र 40 वर्ष, साकिन न्यू पुलिस लाईन दुर्ग *द्वारा हरिश मिश्रा राशन दुकान वाले से 10 लाख रूपये उधार लिया था, जिसे मृतक सुरेन्द्र साहू के द्वारा पूरे पैसे वापस कर दिया था। आरोपी हरिश कुमार मिश्रा द्वारा मूलधन व ब्याज के पैसो को लेकर मृतक से लगातार पैसो की मांग मोबाईल के माध्यम से करके प्रताड़ित करता था। घटना दिनांक को भी आरोपी अपने मोबाईल से लगातार मृतक को फोन कर प्रताड़ित किया, जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर मृतक विवश होकर आत्महत्या किया। मर्ग जांच पर धारा 108 बीएनएस, छ.ग. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 कायम कर विवेचना मे लिया गया।

कायमी के उपरांत थाना पद्मनाभपुर पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी पद्मनाभपुर एवं उसकी टीम के द्वारा आरोपी का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो जुर्म करना स्वीकार किया, आरोपी द्वारा पूर्व में भी ब्याज रकम की अवैध उगाही के मामले में थाना भिलाई भट्टी के अपराध क्र. 20/2017 धारा 384 कर्जा एक्ट की धारा 4 के मामलो में भी गिरफ्तार हो चुका है एवं इसी प्रकार 02 अन्य मारपीट के मामलो में भी सन् 1998 तथा 2007 में भी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी के द्वारा भिलाई नगर, तिल्दा नेवरा क्षेत्र मे अलग-अलग एक्सीडेन्ट करने से दो व्यक्ति की मृत्यु हुई थी। इसके अलावा आरोपी के विरूद्ध दुर्ग भिलाई एवं रायपुर के थानो मे अन्य अपराध दर्ज है। आरोपी से कर्जा देने लेने के संबंध में डायरी जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आज गिरफ्तार कर, प्रकरण अजमानतीय अपराध का होने से आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।

नाम आरोपी :- हरिश मिश्रा , उम्र 49 साल, पता क्वा. नं. 18 बी, सड़क एवेन्यू सी सेक्टर 1 भिलाई भट्ठी जिला दुर्ग