दुर्ग में शराब पीने मांगे 200 रुपए नहीं देने पर जमकर पीटा युवक को

दुर्ग में शराब पीने मांगे 200 रुपए नहीं देने पर जमकर पीटा युवक को


🔴अंजोरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

दुर्ग, 21 अगस्त। पुलिस चौकी अंजोरा के द्वारा शराब पीने मांगा पैसा, नहीं देने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। मारपीट करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रार्थी मंशा राम निषाद पिता मयाराम निषाद उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम महमरा बस्ती मंच के पास चौकी अंजोरा थाना पुलगांव 21 अगस्त को दोपहर करीबन 01:15 वह अपने दोस्त देवेन्द्र निषाद एंव सूरज निषाद के साथ ग्राम महमरा घाट शिवनाथ नदी एनीकेट के पास मछली पकड़ रहे थे। उसी समय इनके गाँव का रहने वाला आरोपी हेमन्त निषाद शराब पीने के लिये 200 रुपये मांगने लगा। जिसे पैसा नहीं है कहने पर प्रार्थी को मां बहन की अश्लील गंदी-गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा मारपीट करने से इनके बायें पैर के उंगली दाहिने हाथ, कंधा व गला में चोट खरोच एवं सीने एवं पीठ में अंदरुनी चोट आकर दर्द होने की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 341/2025 धारा 296,115(2), 351 (3), 118 (1) बीएनएस. का मामला *पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी हेमंत देशमुख निवासी महमरा को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया जो अपराध कबूल किया। आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड केन्द्रीय जेल दुर्ग दाखिल कराया गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि संतोष साहू चौकी प्रभारी अंजोरा, प्र.आर. 389 राकेश सिंह, प्र.आर. 1556 सुरेश रात्रे आरक्षक 181 बृजमोहन सिंह, 515 टोमन देशमुख की अहम भूमिका रहीं।

नाम आरोपी:- हेमंत निषाद उम्र वर्ष साकिन ग्राम महमरा बस्ती चौकी अंजोरा थाना पुलगांव।