छत्तीसगढ़ प्रदेश पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में भिलाई की लावण्या ने तो गोल्ड एक सिल्वर मेडल जीता

छत्तीसगढ़ प्रदेश पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में भिलाई की लावण्या ने तो गोल्ड एक सिल्वर मेडल जीता


छत्तीसगढ़ प्रदेश पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में भिलाई की लावण्या ने तो गोल्ड एक सिल्वर मेडल जीता

भिलाई नगर 27 सितंबर। 21वी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भिलाई की पावर लिफ्टर एस लावण्या ने दो गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर जिले को गौरवान्वित किया है ।

21वीं स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का बिलासपुर में 24 से 26 सितंबर तक आयोजित हुआ था। जिसमे भिलाई की एस.लावण्या (17 वर्ष)2 गोल्ड और 1 सिल्वर मैडल प्राप्त की। लावण्या कक्षा 11वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 7 की छात्रा है। कुछ महीनों से पावर जिम में अभ्यास करते हुए आज छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल प्रतियोगिता में अपने नाम 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल किये। 3 अलग अलग मैडल बेंचप्रेस,स्कवाट्स और डेडलिफ्ट में हासिल की है।