छत्तीसगढ़ में कम समय में निवेश को दोगुना करने का लालच देकर 10 करोड़ की ठगी

छत्तीसगढ़ में कम समय में निवेश को दोगुना करने का लालच देकर 10 करोड़ की ठगी


सीजी न्यूज ऑनलाइन 27 दिसंबर । छत्तीसगढ़ और झारखण्ड में ट्रेड एक्सपो यूएसए कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अरूण कुमार द्विवेदी दुबई, बांग्लादेश में चल रहे ठगी के नेटर्वक का संचालन करता था। साथ ही विदेशी सरगनाओं के साथ मिल कर ट्रेड एक्सपो यूएसए कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था। आरोपी का पूरा रैकेट 5000 से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है।

दरअसल, गरियाबंद राजिम थाना में 19 दिसम्बर को संतोष देवांगन ने राजाराम तारक, शरदचंद्र वर्मा, कमलेश साहू, यशवंत नाग एवं अरूण द्विवेदी के द्वारा ट्रेड एक्सपो यूएसए कंपनी में अधिक लाभांस देने का लालच देकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। थाना राजिम में धारा 420, 34 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया। जाँच के दौरान यह भी पता चला की उक्त ट्रेड एक्सपो यूएसए कंपनी के मुख्य सरगना अरूण द्विवेदी के खिलाफ सीआईडी रांची में भी झारखण्ड के 11 लोगों से 4,66,99,820 रूपये की धोखाधड़ी करने का अपराध पंजीबद्ध है। वहीं, छत्तीसगढ़ के 94 लोगों से 5,53,73,000 कुल दस करोड़ बीस लाख बहत्तर हजार आठ सौ बीस रूपये जमा कराकर गबन किया गया। मामले में 409 भादवि0 की धारा भी जोड़ी गई है।

जाँच के दौरान प्रार्थी एवं अन्य गवाहों का कथन लेखबद्ध किया गया व आरोपियों के बैंक खातों का डिटेल लेकर पूछताछ किया गया। आम जनता को कम समय में निवेश को दोगुना करने का लालच देकर फर्जी प्लेटफार्म पर अकाऊंट बनाया गया था। जिसमें प्रति-दिन के हिसाब से ब्याज दिखाकर भरोसा दिलाया जाता था। लेकिन निवेशक मुल रकम या ब्याज कुछ भी निकालने में असमर्थ रहा। इसी कारण ये धोखाधड़ी उजागर हुई। प्लेटफार्म पर बने अकाऊंट में ट्रेड डॉलर में किया जा रहा था। जो कि फर्जी तरीके से बने बैंक अकाउंट से लिंक थे।

प्रकरण में पूर्व में शरदचंद्र शर्मा, यशवंत कुमार नाग, कमलेश साहू को 20 दिसम्बर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया था। अरूण द्विवेदी एवं अन्य आरोपी के साथ अपराध करना स्वीकार किया था।

जिसके पश्चात् तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।

प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी अरूण द्विवेदी को 23 दिसम्बर को रीवा से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इस प्रकरण में अबतक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।