सीजी न्यूज ऑनलाइन 14 सितम्बर । लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की सूची जारी की है। जारी आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र के शिक्षा संस्था के लिए कुल 64 दिनों का अवकाश घोषित किए गए हैं। जबकि ईद ए मिलाब के सार्वजनिक अवकाश में आंशिक परिवर्तन करते हुए 17 सितंबर की वजह सोमवार 16 सितंबर को निर्धारित किया गया है।
जारी आदेश में दशहरा के अवसर पर 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कुल 6 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इसी प्रकार दीपावली त्यौहार पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2024 तक कुल 6 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक कुल 6 दिन और ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून 2025 तक कुल 46 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार कुल मिलाकर 64 दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

ईद पर अवकाश अब 16 सितंबर को
ईद ए मिलाब के अवसर पर सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश 17 सितंबर दिन मंगलवार को घोषित किया गया था। परंतु इस पर आंशिक संशोधन करते हुए अब ईद ए मिलाब का अवकाश 16 सितंबर दिन सोमवार को समान एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है । 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा एवं अनंत चतुर्दशी का ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेगा।