Bhilai में घर लौट रहे युवक का रास्ता रोक की लूट, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Bhilai में घर लौट रहे युवक का रास्ता रोक की लूट, तीनों आरोपी गिरफ्तार


भिलाई नगर 10 अप्रैल । देर रात घर लौट रहे राहगीर से लूट करने वाले तीन आरोपियों को जामुल पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। लूट की गई नगदी 500, मोबाईल फोन, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपी दिशु जगत पर पूर्व में एटीएम में तोड़फोड़ का मामला दर्ज है।

नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने बताया कि कुलदीप निषाद निवासी बाजार चौक ग्राम अहेरी थाना नंदिनी नगर का रहने वाला है।थाना जामुल उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 8 अप्रैल की रात्रि करीबन 12ः30 बजे अपने दोस्त के जन्मदिन पार्टी से अपनी मोटर सायकल से घर लौट रहा था ।

एम.पी.ई.बी. चौक जामुल के पास स्कुटी सवार 03 लड़के आये और धारदार चाकु दिखाकर मारपीट कर जेब में रखे नगदी 500 रूपये, मोबाईल फोन एवं आधार कार्ड जबरदस्ती लूट कर भाग गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी के बताये हुलिया के आधार संदेहियो को पकड़ा गया। संदेहियों से पुछताछ करने पर पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे किन्तु बारिकी से पूछताछ करने पर प्रार्थी के साथ लूट करना स्वीकार किया। तीनो आरोपी साथ मिलकर घटना को अंजाम दिये है। प्रार्थी से लूट की गई नगदी रकम 500 रूपये, मोबाईल फोन, आधार कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं धारदार चाकू को जप्त की गई है। आरोपी दिशु जगत पूर्व में नेवई क्षेत्र में एटीएम तोड़फोड़ के मामले में भी जा जेल चुका है। तीनो आरोपियों को आज न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, उप निरीक्षक सौमित्री भोई, सउनि महफूज खान, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, जी. सामुएल, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान सिंह, अतुल सिंह यादव का विशेष योगदान रहा।
की गई कार्यवाही:-
अपराध क्रमांक:- 189/2025
धारा:- 309(4) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट
जप्ती:- मोबाईल फोन, आधार कार्ड, नगदी रकम 500 एवं घटना में प्रयुक्त वाहन स्कुटी, धारदार चाकु
*आरोपी:- 01 दिशु जगत पिता संतोष जगत उम्र 19 साल निवासी न्यू खुर्सीपार केनाल रोड उड़िया मोहल्ला थाना खुर्सीपार, 02 हिमांशु सिंह पिता हेमराज सिंह उम्र 20 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे लक्ष्मी पारा जामुल थाना जामुल, 03 जय कुमार साहू उर्फ छोटु उर्फ डी.जे. पिता दुजेराम साहू उम्र 18 साल निवासी वार्ड 03 संतोषी चैक जामुल थाना।