भिलाई में बीच चौराहे एक-दूसरे से भिड़े, डंडा चलाया, काउंटर FIR में 3 के खिलाफ जुर्म दर्ज

भिलाई में बीच चौराहे एक-दूसरे से भिड़े, डंडा चलाया, काउंटर FIR में 3 के खिलाफ जुर्म दर्ज


भिलाई नगर, 20 फरवरी। हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर में नालंदा स्कूल के समीप पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों में अचानक मारपीट होने लगी। बघवा मंदिर भगवा चौक पर बीच रोड लाठी डंडा चलते देख लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और तीन युवकों को पकड़ थाना लाया। मामले की काउंटर रिपोर्ट में सुजीत शाह के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(2) तथा निलेश पटेल व संस्कार शुक्ला के खिलाफ 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जामुल निवासी 24 वर्षीय निलेश पटेल ने पुलिस को बताया कि सुजीत शाह ने उसे फोन करके नालंदा स्कूल के पास मिलने बुलाया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का तथा डंडा से मारपीट की। इस दौरान उसके हाथ में पहने सोने की 2 अंगूठी और घड़ी गिर गई तथा चेहरे व पीठ में अंदरूनी चोट आई है। जबकि दस दुकान के पीछे म न इडब्ल्यूएस 400 हाऊसिंग बोर्ड निवासी 23 वर्षीय सुजीत शाह ने ने बताया कि उसका दोस्त जुनैद अहमद खान कॉल कर कुरूद में हनुमान मंदिर चौक के पास बात करना है कह कर बुलाया। वहां पहुंचने पर गया निलेश पटेल एवं संस्कार शुक्ला मौजूद थे। उन्होंने पुरानी रंजिश की बात को लेकर हाथ मुक्का से मारपीट की। संस्कार ने अपने हाथ में पकड़े़ डंडा से मारा जिससे आंख के नीचे और माथा में चोंट आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की है।