🔴 जामुल थाने में मामला दर्ज आरोपी फरार
भिलाई नगर 21 जुलाई। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नारदा में आरोपी दामाद के द्वारा देर रात्रि 1:00 बजे घर पर सो रहे ससुर के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलने का प्रयास किया गया। इस घटना में ससुर का चेहरा पीठ वह शरीर के अन्य भाग झुलस गए। रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा आरोपी दामाद के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
बसंत विश्वकर्मा पिता घनश्याम विश्वकर्मा 50 वर्ष भाठापारा ग्राम नारदा रहता है। रोजी मजदूरी करता है। बसंत विश्वकर्मा की बड़ी बेटी यमुना से प्रभु से प्रेम विवाह किया है, यमुना और प्रभु नारधा में किराये के मकान में रह रहे थे। आज से कुछ दिन पूर्व यमुना बिना बताये कही चले जाने से गुमने की रिपोर्ट किये है। दामाद बसंत विश्वकर्मा पर संदेह करता है कि उसी के द्वारा भगाया है इसी बात से रंजिश रखता है और इसके पूर्व भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। 19 जुलाई को खाना खाकर अपने घर में सोया था। छोटी लड़की इंद्राणी अपने बुआ के घर नारधा में रहती है । 20 जुलाई को रात्रि 01.00 बजे बसंत विश्वकर्मा चादर ओढ कर घर में सोया था इसी दौरान बसंत विश्वकर्मा पर दामाद प्रभु ने पेट्रोल डाल कर आग लगाकर बाहर से दरवाजे का सिटकिनी लगाकर भाग रहा था। बसंत विश्वकर्मा ने उठकर देखा तो दामाद प्रभु पेट्रोल डालकर आग लगाकर भाग गया। आग लगाने से बसंत विश्वकर्मा का चेहरा, गला, हाथ, पीठ जल गया है। तब बसंत विश्वकर्मा ने घटना के बारे में छोटी लड़की इंद्राणी विश्वकर्मा, बहन राम कुमारी विश्वकर्मा एवं भांजा दीपक नारायण विश्वकर्मा को बताया । बसंत विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा आरोपी प्रभु के खिलाफ धारा 109-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।